स्वतंत्र, निष्पक्ष चुनाव के लिए एरिया मजिस्ट्रेट नियुक्त


सवाई माधोपुर। पंचायती राज संस्थाओं के 29 जनवरी को होने वाले तीसरे चरण के पंचायत चुनाव के लिये गंगापुर पंचायत समिति क्षेत्र में मतदान को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक सम्पन्न करवाने के लिए चार अधिकारियों को एरिया मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ. एस. पी. सिंह ने आदेष जारी कर नवरतन कोली एडीएम गंगापुर को बामन बडोदा, हिंगोटिया, चूली, छावा, खानपुर बडौदा, जाट बडौदा, महूं कलां, उदेई खुर्द, उदेई कलां अहमदपुर, आस्ट्रोली, खूंटला सलोना, बाढ कलां, बिदरख्या के लिए, सुरेष कुमार सीईओ जिला परिषद को टोकसी, जीवली, सेवा, श्यारोली, वजीरपुर, बडौली, मीना बडौदा, पावटा रायपुर, मेडी के लिए, हेमराज परिडवाल एसडीएम बामनवास को खेडाबाढ रामगढ, नारायणपुर टटवाडा, कुनकुटा कलां, तलावडा, हीरापुर, बूचोलाई, मीनापाडा, अमरगढ, नौगांव, उमरी, सलेमपुर के लिए तथा रामचंद्र मीना एसीईओ जिला परिषद को फुलवाडा, खंडीप, मोहचा, भालपुर, रैंडायल गुर्जर, षिवाला, बगलाई एवं पीलोदा के लिए एरिया मजिस्ट्रेट नियुक्त गया है।