तीसरे चरण के मतदान के लिए मतदान दलों को किया रवाना
सवाई माधोपुर। पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव- 2020 के तीसरे चरण में पंचायत समिति गंगापुर की 43 ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं वार्ड पंचों के बुधवार, 29 जनवरी को होने वाले चुनाव के लिए मतदान दलों को महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय प्रांगण में अंतिम प्रषिक्षण एवं मतदान सामग्री देकर मतदान केन्द्रों के लिए मंगलवार को रवाना किया गया।
तीसरे चरण के चुनाव के लिए अंतिम प्रषिक्षण एवं सामग्री वितरण के अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ.एस.पी.सिंह ने कहा कि मतदान अधिकारी स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्षिता के साथ राज्य निर्वाचन आयोग के नियमों की अक्षरषः पालना करते हुए चुनाव सम्पन्न करवाएं। उन्होंने कहा कि रिटर्निंग अधिकारी भीड को व्यवस्थित करवाएं। मतदान के उपरांत मतदाता को मतदान केन्द्र के परिसर में नहीं रहने दे। पुलिस एवं मतदान अधिकारियों, कार्मिकों के साथ सामन्जस्य रखते हुए पूरी सावचेती एवं सतर्कता रखते हुए मतदान प्रक्रिया करवाएं। उन्होंने रिटर्निंग अधिकारियों, मतदान अधिकारियों एवं सहायक मतदान अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रषासन की ओर से चुनाव के लिए पूरी व्यवस्थाएं की गई है। मतदान अधिकारी, रिटर्निंग अधिकारी एवं जोनल मजिस्ट्रेट आपसी समन्वय रखते हुए मतदान की प्रक्रिया पूरी करवाएं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान कार्मिकों से कहा कि मतदान प्रक्रिया में सरपंच का मतदान ईवीएम के माध्यम से होगा। ईवीएम की हैंडलिंग पूरी केयर के साथ की जाए। इसी प्रकार मतदान प्रारंभ करने से पूर्व मॉक पोल करवाया जाए। मॉक पोल के बाद ईवीएम को क्लियर किया जाए। सभी प्रक्रियाएं पूरी पारदर्षिता के साथ करवाई जाए। उन्होंने मतदान अधिकारियों से कहा कि पूरी निष्पक्षता एवं पारदर्षिता रखते हुए चुनाव की प्रक्रिया सम्पन्न करवाएं। प्रषासन पूरी तरह उनके साथ खडा हुआ है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान कार्मिकों से कहा कि विवेकषील, संवेदनषील, समर्पित एवं सहयोग के साथ नियमों की पालना करते हुए चुनाव प्रक्रिया पूरी करवाएं। उन्होंने कहा कि निष्पक्षता के साथ सभी कार्मिक एवं अधिकारी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें। सभी मतदान केन्द्रों पर अतिरिक्त जाब्ते की भी व्यवस्था की गई है। पुलिस एवं प्रषासन के अधिकारी लगातार मानिटरिंग एवं नजर रखेंगे।
इस मौके पर निर्वाचन आयोग की ओर से नियुक्त पर्यवेक्षक मनीष गोयल ने भी मतदान अधिकारियों, रिटर्निंग अधिकारियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि पूरी मषीनरी जोष से लबरेज है। चुनाव के दिन मतदान के पहला घंटा मतदान की दिषा निर्धारित करता है। ऐसे में पूरी सतर्कता बरतते हुए कार्य करें। मोबाइल फोन, अनावष्यक भीड आदि के संबंध में तुरंत पुलिस अधिकारियों को सूचित करें। मतदान अभिकर्ता परिचय पत्र लगाए यह भी सुनिष्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी मिलकर पूरी निष्पक्षता, ईमानदारी तथा प्रक्रिया अपनाकर चुनाव करवाएं। मतदान कार्मिकों से प्रषिक्षण में दी गई जानकारियों को ध्यान में रखते हुए दक्षता के साथ कार्य करने की बात कही।
प्रषिक्षण में पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने कहा कि पंचायत चुनाव के लिए सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस द्वारा नजर रखी जा रही है। उन्होंने पार्टियों के साथ जाने वाले सुरक्षा कर्मियों के अलावा पंचायत स्तर पर नियुक्त किए गए कार्मिकों, मोबाइल टीम तथा अतिरिक्त सुरक्षा जाब्ते के संबंध में जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक ने कार्मिकों का आत्म विष्वास बढाते हुए कहा कि चुनाव प्रक्रिया को आपसी समन्वय के साथ दिए गए निर्देषों की पालना करते हुए करवाएं। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं एडीएम कैलाष चंद्र, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेष कुमार, एसीईओ रामचंद्र मीना, एसडीएम सवाई माधोपुर रघुनाथ एवं दक्ष प्रषिक्षकों ने मतदान दलों को रवानगी से पूर्व मतदान की प्रक्रिया, चुनाव के नियम, ईवीएम संबंधी नियम तथा अन्य प्रक्रियाओं को विस्तार से समझाया। इस मौके पर एसडीएम गंगापुर विजेन्द्र मीना ने जोनल मजिस्ट्रेट आदि को नियमित जोन का भ्रमण करने तथा मतदान दलों के साथ संवाद रखते हुए चुनाव प्रक्रिया पूरी करवाने के निर्देष दिए। इसी प्रकार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र यादव ने पुलिस पर्सनल्स को निर्देष प्रदान कर चुनाव संबंधी जानकारी दी।
स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्षिता के साथ नियमों का पालन करते हुए पंचायत चुनाव करवाएं: जिला निर्वाचन अधिकारी